
उत्तर प्रदेश ।। लोकसभा चुनाव बस आने वाले हैं, इस बात को ध्यान रखते हुए मौजूदा सरकार युवाओं के लिए नए नए रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। आप चाहे तो आप भी अपनी किस्मत का ताला खोल सकते हैं।
अगर आप घर बैठे काम करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। सरकार ने लगभग सभी डाकघरों को 1.55 लाख आईपीपीबी ( इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक) की शाखाओं में बदलने का आदेश दिया है। जहाँ बैंकिंग सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी।
पढ़िए- नया नियम लागू, अब बैंक में भी नहीं रख पाएंगे रुपया, अगर रखा तो बिना फीस दिए निकाल नहीं पाएंगे
इसके लिए आप को बस 8वी क्लास तक शिक्षा होना जरूरी है। और कम से कम 18 वर्ष का होना अनिवार्य है। इसके लिए कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं कि गयी है। डाक विभाग अपनी फ्रेंचाइची स्कीम के तहत आपको घर में डाकखाना खोलने की सहूलियत दे रहा है।
इसके लिए बस आप को डाक विभाग के द्वारा तय किये गए प्रारूप के अनुसार डिविजनल हेड के नाम आवेदन करना पड़ेगा। कौसल विभाग पहल योजना के रिपोर्ट के अनुसार। डिविजनल हेड फ्रेंचाइजी का चुनाव करते हैं। कंप्यूटर की सुविधा मुहैया कराने वालों और पोस्टल पेंशनर्स को। इसमें प्राथमिकता दी जाती है।
अगर आप का छोटा मोटा कारोबार हैं या आप कोई छोटी दुकान चलाते हैं तो भी आप यह दोनों काम आसानी से साथ कर सकते हैं। यह आईपीपीबी बिल्कुल बैंक के तरह काम करना होगा। आप 100 रुपये से कम का मनी आर्डर बुक नही कर सकते
वहीं, 100-200 रुपए के मनी ऑर्डर पर 3.50 रुपए और 200 से अधिक के मनी ऑर्डर पर 5 रुपए मिलेंगे। आपको रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट की बल्क बुकिंग करने की सुविधा मिलेगी। आप डाक विभाग के बिल, टैक्स, फाइल कलेक्शन और पेमेंट सर्विसेज भी कस्टमर्स को उपलब्ध करा सकते हैं। कुल मिलाकर आप घर बैठे 40 हजार रुपये कमा सकते हैं।