गरीबी बनी बुजुर्ग के लिए लाचारी, कचरे में पड़ी सूखी रोटी को भिगोकर खाने को मजबूर

img

अजब-गजब॥ वैसे तो अक्सर शादी-पार्टियों में बहुत खाना बर्बाद होता है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ये भूड किसी गरीब के पेट की भूख को मिटा सकता है। ऐसा ही एक दिल भर आने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक अधेड़ शख्स कचरे से बीनकर लाई हुई सूखी रोटियों को धोकर खाता हुआ दिख रहा है।

इस वायरल वीडियो को देख लोगों की आंखे भर आई हैं। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अधिकतर यूजर्स लोगों ने अन्न बर्बाद न करने की अपील कर रहे हैं। साथ ही खाना बचने पर उसे किसी भूखे को देने की बात लिख रहे हैं। ये वीडियो किसी रेलवे स्टेशन का है। जहां एक शख्स अपनी भूख को मिटाने के लिए रोटी को धुलता हुआ नजर आता है। पास में रखे पॉलिथीन के थैले में और भी सूखी रोटियां नजर आती हैं। जाहिर-सी बात है यह आदमी इसे किसी कचरे के डिब्बे से उठाकर लाया होगा और मजबूरी में इसे खाकर अपना पेट भरने का प्रयास कर रहा है।

https://twitter.com/i/status/1230553356701028354

पढ़िए-दिल्ली वासियों को तगड़ा झटका- केजरीवाल सरकार ने दिया बिजली का झटका, अब भरना पड़ेगा अधिक बिल

Related News