लूटे जा रहे विद्युत उपभोक्ता, एसडीओ की संरक्षण में खेल

img

उन्नाव॥ जिले उन्नाव के हसनगंज तहसील स्थित नगर पंचायत न्योतनी में विद्युत उपभोक्ता विभाग की मनमानी का दंश झेल रहे हैं। महज 62 यूनिट का बिल 3200 रुपये का बिल भेजकर वसूला जा रहा है। उपभोक्ताओं का आरोप है स्थानीय एसडीओ की मिलीभगत से मनमानी का खेल खेला जा रहा है।

nb

जानकारों की मानें तो मनमानी वसूली की इस कहानी के स्क्रिप्ट राइटर स्थानीय एसडीओ है। एसडीओं ने नगर पंचायत न्योतनी में अपने एजेन्ट छोड़ रखे गए हैं, जो उपभोक्ताओं की रीडिंग कुछ निकालते है और बिल कुछ और जमा करने को कहते हैं। विद्युत उपभोक्ताओं से हो रही इस लूट से नगर पंचायत न्योतनी की जनता में आक्रोश है।bil

एसडीओ की मिली भगत से तैनात एजेंट के मार्फ़त काम को दिया जा रहा अंजाम मीटर रीडिंग की फीडिंग से हो रहा है पूरा काम सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है। मात्र 62 रीडिंग पर 3200 रुपये का बिल भेजा जा रहा है। यह तो महज़ इस खेल की बानगी भर है।

नगर पंचायत न्योतनी के विद्युत उपभोक्ताओं से लूट के कई प्रकरण और भी हैं। जिनसे समय-समय पर मोटी रकम हज़म की गई है। इस खेल के सूत्रधार एसडीओं की मिली भगत से आमजन को खुलेआम लूटा जा रहा है। इतना ही नहीं क्षेत्र में एसडीओं की दबंगई के चर्चे हैं। बिना सूचना दिये विद्युत कनेक्शन काटने की धौस और उपभोक्ताओं का शोषण इनकी कार्यशैली बन चुकी है।

Related News