गांव मऊ शाहजहांपुर से फिदा हुसैन बने प्रधान तो गांव गुनारा से साधना सक्सेना चुनाव जीती

img

शाहजहांपुर॥ जनपद शाहजहांपुर के ब्लॉक जलालाबाद मैं आज मंगलवार को 2 ग्राम पंचायत की मतगणना संपन्न दोनों के परिणाम घोषित । ब्लॉक परिसर जलालाबाद में आज की गई मतगणना में ग्राम पंचायत मऊ शाहजहांपुर से फिदा हुसैन 27 मतों से प्रधान पद का चुनाव जीत गए हैं।

Fida Hussain

उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अली शाह को हराया ।मऊ शाहजहांपुर में फिदा हुसैन को कुल 560 अलीशाह को 534 एवं राम फेरे को 510 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार कांटे की टक्कर में फिदा हुसैन को 27 मतों से विजई घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर शंभू नाथ सिंह जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया ।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत गुनारा की मतगणना काफी लंबे समय तक चली सुबह 8:00 बजे शुरू की गई मतगाग्ना दिन के 1:00 बजे तक जारी रही ।दोनों टेबलो पर 11 बूथों की मतगणना की गई। जिसमें साधना सक्सेना को 1502मत मिले ,मैसर जहां को 683 एवं रूबी को 614 मत प्राप्त हुए ।इस प्रकार साधना सक्सेना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मैसेर जहां को 819 से पराजित कर दिया ।

इस प्रकार साधना सक्सेना जलालाबाद के सबसे अधिक मतों से जीतने वाली महिला प्रधान बन गई है।आपको बता दें 20 साल पहले भी इनके ही परिवार में प्रधानी थी तब शिव चरण लाल सक्सेना ग्राम पंचायत गुनारा के प्रधान हुआ करते थे। 20 साल बाद पुनः परिवार में आने से गांव में लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं चुनाव जीतने के बाद महिला प्रधान साधना सक्सेना ने बताया कि वह हर पात्र को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएंगे किसी से कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। वही महिला प्रधान के पति राकेश सक्सेना ने सभी मतदाताओं का आभार जताया और ऐतिहासिक जीत पर उन्होंने खुशी का इजहार किया। -रामनिवास शर्मा मैथिल

Related News