प्रतापगढ़ जिपंअ चुनाव : राजा भैया के चक्रव्यूह में उलझी BJP …

img

राजेंद्र पांडेय

प्रतापगढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का पलड़ा भारी दिख रहा है। दिग्गज कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का समर्थन मिलने के बाद अब राजा भैया समर्थक प्रत्याशी माधुरी पटेल की जीत तय मानी जा रही है। वहीँ राजा भैया और प्रमोद तिवारी के राजनीतिक चक्रव्यूह में भाजपा के सत्ता की ताकत भी निस्तेज एवं किंकर्तव्यविमूढ़ साबित नजर आ रही है।

उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में राजा भैया समर्थक ही सफल होता रहा है। इस बार राजा भैया भले ही अपने ज्यादा सदस्यों को निर्विरोध कराने में सफल नहीं हो पाए, किंतु जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का समीकरण उन्हीं के पक्ष में नजर आ रहा है।

जनपद के दिग्गज सियासी खिलाड़ी कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भी अपने समर्थक सदस्यों के साथ राजा भैया का समर्थन कर उन्हें मजबूती दी है। उनकी राजनैतिक हैसियत एवं रसूख का चौतरफा लाभ राजा भैया समर्थक प्रत्याशी को मिलना तय है।

जिला पंचायत चुनाव में जिले में समाजवादी पार्टी के सबसे अधिक 17 सदस्य निर्वाचित हुए थे। लेकिन बदले हुए हालातों में सपा के ज्यादातर सदस्य राजा भैया के पाले में पहुंच चुके हैं। इसी तरह निर्दलीय भी राजा भैया के पाले मेंनजर आ रहे हैं।

इन स्थितियों में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह, महेंद्र सिंह एवं स्वामी प्रसाद मौर्य, सांसद संगम लाल गुप्ता, कौशांबी सांसद विनोद सोनकर, सदर विधायक राजकुमार पाल, विधायक रानीगंज धीरज ओझा आदि भाजपा के कद्दावर नेताओं की साख दांव पर लगी है। भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी क्षमा सिंह प्रथम दृष्टया उतनी मजबूत नहीं दिख रही है जितनी होनी चाहिए।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में राजा भैया के पाले में अभी से जीत का जोश नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक़ राजा भैया ने अपने कूटनीतिक कौशल से 45 मत अपने लिए तैयार कर लिए है। अब सभी को कल 3 जुलाई को शाम चुनाव परिणाम की प्रतीक्षा है।

Related News