img

मुंबई (Mumbai) के सबसे बड़े पर्व गणेश उत्सव की तैयारी जोरों पर है. इस साल मूर्ति की ऊंचाई पर कोई पाबंदी नहीं होने से गणेश भक्त काफी उत्साहित हैं. भक्तों में उत्साह इतना ज्यादा है कि माटुंगा के जीएसबी मंडल ने इस बार 316 करोड़ का बीमा करा लिया है.

Mumbai में इस बार गणेश मूर्तियों की ऊंचाई पर भी कोई रोक नहीं है. इसलिए 11 दिन चलने वाले गणपति उत्सव की शुरुआत भले 31 अगस्त से है, लेकिन गणेश मूर्तियों को धूमधाम से ले जाने का सिलसिला अभी से शुरू हो गया है.

माटुंगा (Mumbai) के जीएसबी मंडल ने तो 316 करोड़ का बीमा कराकर सबको आश्चर्य में डाल दिया है. जीएसबी मंडल के पास तकरीबन 70 किलो सोना और 300 किलो चांदी के आभूषण हैं, जिनसे गणेश जी का शृंगार किया जाता है.

12 हजार के करीब सार्वजनिक गणेश मंडल हैं जबकि घर में स्थापित की जाने वाली छोटी मूर्तियों की संख्या तो लाखों में हो जाती है. गणेश उत्सव में अलग-अलग रूपों में गणेश जी की खूबसूरती देखने लायक होती है.

मूर्तियों को अंतिम रूप देने वाले मूर्तिकारों का कहना है कि सरकार ने पाबंदी देर से हटाई इसलिए अचानक से बढ़ी मांग को पूरी करना उनके लिए मुश्किल हो र हा है. (Mumbai)

Read Also : 

लखनऊ : पंचदेव नागेश्वर महादेव मंदिर की तरफ से श्रीमद् भागवत कथा व विशाल भंडारे का आयोजन

Political News:बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने पास की परीक्षा, बीजेपी ने किया वॉकआउट

SWAPNA SHASTRA: सपने में शिवलिंग दिखना शुभ होता है या अशुभ, यहां जानें

--Advertisement--