यूपी बोर्ड एग्जाम में घर बैठे पास कराने की थी तैयारी, नकल का था जुगाड़, लिखी जा रही थी कॉपियां, फिर हुआ भंडाफोड़

img

देवरिया, 30 मार्च। देवरिया के बरहज क्षेत्र में नकल माफिया गिरोह का भण्डाफोड़ हुआ। वित्तविहीन मान्यताप्राप्त स्व. विन्ध्याचल इण्टर कॉलेज पैना के केंद्र व्यवस्थापक की मिलीभगत से एक ग्राम प्रधान के घर पर यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) की कॉपियां लिखी जा रही थीं। पुलिस ने मौके से ग्राम प्रधान समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक बाल अपचारी भी है।

UP Board Exam cheating gang

केंद्र व्यवस्थापक समेत 10 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। छापेमारी की भनक लगते ही केंद्र व्यवस्थापक फरार हो गया। बरहज क्षेत्र के ग्राम बड़कागांव में स्व. विन्ध्याचल इण्टर कॉलेज पैना के यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों (UP Board Exam) की कॉपियां ग्राम प्रधान नब्बेलाल गुप्ता के घर पर लिखे जाने की शिकायत मंगलवार की सुबह एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ल व क्षेत्राधिकारी देव आनंद को मिली।

शिकायतकर्ता ने बताया कि हाईस्कूल की संस्कृत तथा इण्टरमीडिएट की चित्रकला विषय की उत्तर पुस्तिकाएं ग्राम प्रधान के घर पर लिखी जा रही हैं। एसडीएम व सीओ ने बरहज के थानेदार टीजे सिंह व पुलिस टीम समेत जिला विद्यालय निरीक्षक देंवेंद्र गुप्ता, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह के साथ ग्राम प्रधान के घर पर छापेमारी की।

मौके पर हाईस्कूल के संस्कृत विषय एवं इण्टर के चित्रकला प्राविधिक/आलेखन विषय की कुल आठ उत्तर पुस्तिकाओं पर लिखते/चित्रकला बनाते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। इनके पास इंटर चित्रकला की सात सादी कॉपियां रखी हुई मिलीं। लिखी जा रही उत्तर पुस्तिकाओं पर रोल नम्बर सहित परिक्षार्थी का विवरण, केन्द्र व्यवस्थापक की मुहर एवं कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर सहित संपूर्ण प्रविष्टियां अंकित पायी गईं।

घर बैठे एग्जाम में पास कराने का वादा

इसके अतिरिक्त हाईस्कूल की ए श्रेणी की 17 और बी श्रेणी की एक कॉपी, इण्टर की ए श्रेणी की 15 कापियां, चित्रकला के 11 प्रश्नपत्र, गृह विज्ञान के तीन प्रश्नपत्र तथा उर्दू के दो प्रश्नपत्र मिले।बड़ी तादात में नकल सामग्री भी बरामद हुई। हाईस्कूल की सात कॉपियों पर हस्ताक्षर, मुहर सहित पूरा विवरण था, जबकि शेष 11 कॉपियां सादी थीं।

ऐसे ही इण्टर की 12 कॉपियों पर केन्द्र व्यवस्थापक की मुहर पाई गई, जबकि ती कॉपियां सादी थीं। पुलिस टीम ने कॉपियां व प्रश्नपत्र कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा कि इनको घर बैठ कर (UP Board Exam) को पास कराने का दावा किया गया था, जिसके नाम पर बड़ी रकम वसूली गई थी.

ये भी पढ़ें-

UP Board Exam: 10 साल में पहली बार सबसे अधिक बच्चे बोर्ड एग्जाम में नही हुए शामिल, जांच शुरू

Related News