अभी- अभी- राजस्थान के इन जगहों पर लॉकडाउन की तैयारी, जान लें नहीं तो होगी परेशानी

img

कोविड-19 संक्रमण के एक मर्तबा फिर बढ़ते संक्रमण को लेकर राजस्थान सरकार बहुत अधिक सख्त हो गई है। राजस्थान में 31 दिसंबर तक कन्टेनमेंट जोन में फिर से लॉकडाउन करने का फैसला किया है। राजस्थान में कोविड-19 महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय ने नई गाइड लाइन जारी की है।

lockdown

राजस्थान के 5 और जिलों नागौर, पाली (PALI), टोंक, सीकर और गंगानगर में नाइट कर्फ्यू (रात का लॉकडाउन) लगाया गया है। इससे पहले कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा में नाइट कर्फ्यू (रात का लॉकडाउन) लगा दिया गया था। अब इन सभी 13 जिलों में जिला मुख्यालय की नगरीय सीमा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इसमें सभी मार्केट, दफ्तर तथा कमर्शियल स्थल CLOSE रहेंगे। इसके अलावा 31 दिसंबर तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग एवं शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

अब इन सभी 13 जिलों में जिला मुख्यालय की नगरीय सीमा में रात आठ बजे से प्रातःकाल छ बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इसमें सभी बाजार, ऑफिस और कमर्शियल प्लेस बन्द रहेंगे। इसके अलावा 31 दिसम्बर तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

सीएम गहलोत के दिशानिर्देश के अनुसार वायरस पॉजिटिव मामले मिलने पर जिला प्रशासन उस कॉलोनी, मोहल्ला या वॉर्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सकता है। इसका दायरा सौ मीटर से लेकर 1 किलोमीटर तक हो सकता है। कंटेनमेंट जोन में केवल चिकित्सा, आपात स्थिति और अहम चीजों तथा सेवाओं की आपूर्ति के लिए ही किसी को आने-जाने की इजाजत होगी।

Related News