कर लें कैश की तैयारी, चार दिन बंद रहेंगे सभी बैंक

img

नई दिल्ली ।। 10 बैंकों के आपस में विलय को लेकर सभी बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी दो दिन की हडताल पर जा रहे हैं। यह हडताल आगामी 26 सितंबर से प्रारंभ होगी। इसी बीच दो दिन का शासकीय अवकाश पडने से बैंकें लगातार चार दिन तक बंद रहेगी। इससे कामकाज प्रभावित होंगे।

इसीलिए उपभोक्ता बैंक से जुडे जरुरी काम निपटा लें, ताकि उन्हें बाद में परेशानी का सामना नहीं करना पडे। लगभग सभी बैंकों में 26 से 29 सितंबर तक काम नहीं होगा। दो दिन ऑफिसर्स यूनियन की हड़ताल व दो दिन शासकीय अवकाश के चलते बैंकें बंद रहेंगी। 10 बैंकों को आपस में मिलाने के विरोध में चार ऑफिसर्स यूनियन हड़ताल पर जा रही हैं।

पढ़िएःअभी-अभी- पाकिस्तान की बड़ी साजिश का हुआ खुलासा, चंद्रयान-2 को टक्कर देने के लिए स्पेस में भेजने जा रहा है…

बैंकिंग सेक्टर में कुल 9 यूनियनें हैं। इनमें से 5 कर्मचारी व 4 ऑफिसर्स यूनियन हैं। हड़ताल पर ऑफिसर्स यूनियनें जा रही हैं। हड़ताल की वजह से एटीएम भी प्रभावित हो सकते हैं। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन मप्र के सचिव मदन जैन ने बताया कि सरकार ने पब्लिक सेक्टर के 10 बैंकों का चार बैंकों में बिलय कर दिया है।

इसके कारण अधिकारी, कर्मचारियों को भविष्य में कई तरह के नुकसान होंगे। 11वें वेतनमान में भी कई तरह की विसंगतियां हैं। इस पर केंद्र सरकार बात नहीं कर रही है। इन्हीं मांगों को लेकर ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडेरेशन ने 26 व 27 सितंबर को दो दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया है।

दो दिनी हड़ताल से प्रदेश में रोज करीब एक हजार करोड़ का लेन-देन प्रभावित होने का अनुमान है। बैंक अफसरों ने बताया कि प्रदेश में बैंकों की 3 हजार 500 शाखा, 8 हजार एटीएम हैं, जो 12 हजार बैंक अफसरों के हड़ताल पर रहने से बंद रहेंगे।

फोटो- फाइल

Related News