भारत के इन 150 जिलों में सख्त लॉकडाउन लगाने की तैयारी, जानें किन लोगों की मिलेगी छूट

img

वायरस के बढ़ते केसों के चलते भारत के कई जनपदों में एक बार फिर लॉकडाउन (तालाबंदी) हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की तरफ से एक प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसके अंतर्गत उन जिलों में लॉकडाउन लगाए जाने का अनुरोध किया गया है जहां महामारी की दर 15 फीसदी से ज्यादा है। इस दौरान केवल महत्वपूर्ण सेवाओं को छूट देने की सिफारिश की गई है।

lockdown

ऐसे जिलों की संख्या देश में 150 के करीब हो सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मंगलवार हुई मीटिंग में ये प्रपोजल आया। हालांकि इस पर आखिरी निर्णय केंद्र की तरफ से प्रदेशों के साथ चर्चा के बाद लिया जाएगा। वायरस के बढ़ते केस के बीच इस पर लगाम लगाने के लिए ऐसे कदम उठाए जाने की आवश्यकता बताई गई।

जो प्रपोजल केंद्र को भेजा गया है उसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि 15 % से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों में लॉकडाउन जरूरी है। इन जिलों में महत्वपूर्ण सेवाओं को छूट देकर लॉकडाउन लगाना होगा नहीं तो स्वास्थ्य प्रणाली पर इसका बोझ ज्यादा बढ़ जाएगा।

सरकार के एक आला-अफसरों ने बताया कि ऐसे जिले जहां संक्रमण की दर ज्यादा है वहां कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए ऐसे कदम उठाए जाने जरूरी हैं। कुछ हफ्ते का लॉकडाउन (तालाबंदी) लगाए जाने से कोरोना के चेन को ब्रेक किया जा सकता है। बता दें कि जिन जिलों कोरोना दर 15 फीसदी से ज्यादा वहां लॉकडाउन सरकार लगा सकती है।

 

Related News