दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ को सिनेमाघरों से हटाने की तैयारी, जानिए वजह

img

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एक बार फिर से विवादों में घिर गई है, जिसके बाद इस मूवी को सिनेमाघरों से बाहर करने की तैयारी हो चुकी है. आपको बता दें कि मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म ‘छपाक’ इस वीकेंड रिलीज़ हो चुकी है, जिसमें लीड रोल में दीपिका पादुकोण ने अपने अभिनय का जादू चलाया है। फिल्म रिलीज़ से पहले कुछ लीगल झमेले की वजह से चर्चा में रही थी।

आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी ऐसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की है, जिनकी वकील अपर्णा भट्ट फिल्ममेकर्स के खिलाफ कोर्ट पहुंच गई थीं। अब दिल्ली हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए वकील अपर्णा भट्ट को क्रेडिट दिए बिना फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक , ‘दिल्ली हाई कोर्ट ने वकील अपर्णा भट्ट को क्रेडिट दिए बगैर फिल्म रिलीज़ पर रोक लगा दी है, जिन्होंने लक्ष्मी अग्रवाल की कानूनी लड़ाई लड़ी है। यह रोक मल्टीप्लैक्स में 15 जनवरी से और अन्य लाइव स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म पर 17 जनवरी से लागू होगी।’ बता दें कि इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘छपाक’ के फिल्म निर्माताओं को वकील अपर्णा भट को क्रेडिट देने का फैसला सुनाया था।

बता दें कि दरअसल वकील अपर्णा लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर बनी इस फिल्म में खुद को क्रेडिट नहीं दिए जाने से खफा थीं। उन्होंने फिल्ममेकर्स के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर कर इस फिल्म पर स्टे की डिमांड की थी. उन्होंने इस मामले को पहले फेसबुक पर उठाया था.

सनकी Kim Jong की तस्वीर को छोड़कर बच्चे को आग से बचाया, अब महिला को मिलेगा ये कठोर दंड

Related News