27वें दिन भी नहीं बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम, जानिए अपने शहर का भाव

img

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की मांग में कमी की वजह से इसकी कीमतें 40 डॉलर के आसपास बनी हुई है। इसका फायदा घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 27वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्‍ली में गुरुवार को पेट्रोल 81.06 रुपये और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

petrol

अन्‍य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्‍य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का भाव क्रमश: 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

अन्‍य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

Related News