एयरफोर्स प्रमुख के साथ पीएम मोदी ने की बैठक, ऑक्सीजन टैंकर पहुंचाने पर दिया ये बड़ा आदेश

img

पीएम मोदी ने बुधवार को एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से एयर फोर्स की तरफ से चलाए जा रहे कोरोना ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली। पीएम ने एयर फोर्स चीफ से ऑक्सीजन टैंकर और अन्य सामग्री के परिवहन को अधिक तेज, सुरक्षित और व्यापक किए जाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने इसमें लगे सैन्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा।

PM Modi-Air Chief Marshal

बता दें कि वायु सेना भारत में कोरोना की स्थिति को देखते हुए बड़े स्तर पर ऑपरेशन संचालित कर खाली ऑक्सीजन टैंकरों सहित अन्य जरूरी सामग्री देश और विदेश से गंतव्य तक पहुंचा रही है।

एयर फोर्स के इन्हीं ऑपरेशन की एयर चीफ मार्शल ने पीएम को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायुसेना 24 घंटे सातों दिन तत्परता से कार्यरत है। इसके लिए सेना ने बड़े और मध्यम दर्जे के विमान तैनात किए हैं। साथ ही सरकारी एजेंसियों और विभागों के साथ समन्वय के लिए एक समर्पित कोविड एयर स्पोर्ट सेल भी बनाया गया है।

भदौरिया ने पीएम मोदी को वायुसेना कर्मियों के वैक्सीनेशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग सभी को कोविड टीके लग चुके हैं। इसके अलावा वायुसेना के अस्पतालों में कोविड सुविधाओं को बढ़ाया गया है और नागरिकों को भी इनके माध्यम से हर संभव मदद दी जा रही है।

 

Related News