img

नई दिल्ली ।। सिर्फ 1 वीडियो से रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बनी प्रिया प्रकाश वारियर अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। साल 2018 में प्रिया के आंख मारने वाले वीडियो ने उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया था। अब प्रिया अपना बॉलीवुड डेब्यू दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ से करने जा रही हैं।

इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है। इस मूवी का निर्देशन साउथ के जाने-माने डायरेक्टर प्रशांत माम्बुली ने किया है। जारी हुए टीजर में श्रीदेवी के उस सीन को भी दिखाया गया है जो आजतक रहस्य बना हुआ है।

‘श्रीदेवी बंगलो’ फिल्म का कुछ हिस्सा लंदन में शूट किया गया है। टीजर को देखकर ही ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म श्रीदेवी के जीवन पर आधारित होगी क्योंकि टीजर के अंत में बॉथटब में एक्ट्रेस के सिर्फ पैर दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म में प्रिया प्रकाश के अलावा अभिनेता प्रियांशु चटर्जी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म कब रिलीज हो रही है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

पढ़िए- नानी बबीता और मां करीना साथ कुछ इस अंदाज़ में दिखे नन्हें तैमूर, देखें Photos

बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर ने मलयालम फिल्‍म ‘उरु उदार लव’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। वह अपनी पहली ही फिल्म के एक गाने से सुपरहिट हो गई थीं। इस गाने में प्रिया आंखों से गोली मारती नजर आईं थीं। ‘उरु उदार लव’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्‍म है जो साल 2018 में रिलीज हुई थी।

फोटो- फाइल