उन्नाव रेप केस मामले पर प्रियंका गांधी ने योगी अ​दित्यनाथ पर बोला हमला, कहा BJP सरकार…

img

नई दिल्ली। भाजपा पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव रेप केस को लेकर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यागी आदित्यनाद पर आरोप मढ़ते हुए कहा की राज्य में अपराधियों के खिलाफ मामले तक दर्ज नहीं किए जाते. बता दें, पिछले लोकसभा चुनाव से पहले ही पार्टी में पदभार ग्रहण करने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव रेप कांड पर कड़ी टिप्पणी की थी।


तब प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में कहा था, उन्नाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि 45 दिन में ट्रायल पूरा किया जाए, 80 दिन बीत चुके हैं अभी तक ट्रायल पूरा नहीं हुआ, महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में UP सबसे ऊपर है, अपराधियों के खिलाफ मामले ही नहीं दर्ज होते और अगर मामला रसूख वाले BJP विधायक का है, तो पहले FIR में देरी होती है, फिर गिरफ़्तारी में और अब ट्रायल लटका पड़ा है।

गौरतलब है कि उन्नाव रेप केस पीड़िता ने वर्ष 2017 में BJP के तत्कालीन विधायक कुलदीप सेंगर पर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और उसके बाद सेंगर के साथियों द्वारा गैंगरेप किए जाने का आरोप लगाया था। वारदात के वक्त पीड़िता नाबालिग थी। इसके बाद काफी हंगामे के बाद ही केस दर्ज किया गया था।

Related News