Priyanka Gandhi Wadra का आरोप -इनके इशारे पर Twitter ने किया कार्यवाही

img

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत करीब दो दर्जन नेताओं के अकाउंट लॉक कर देने से कांग्रेस में खासी नाराजगी है. इसके विरोध में कांग्रेस नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम राहुल गांधी कर लिया है. वहीं इसको लेकर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Wadra) बीजेपी सरकार पर सांठगांठ का आरोप भी लगा रही है.

Priyanka Gandhi Wadra

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) ने कांग्रेस के नेताओं और पार्टी के ट्विटर हैंडल को लॉक कर दिया है. जिन अकाउंट को लॉक किया गया है, उनमें से 23 कांग्रेस नेताओं के अकाउंट हैं और जबकि बाकी 7 पार्टी के हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी ट्विटर हैंडल लॉक कर दिया गया है. (Priyanka Gandhi Wadra)

इस कड़ी में रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, केसी वेणुगोपाल, मनिकम टैगोर, सुष्मिता देव, जितेंद्र सिंह अलवर, पोन्नम प्रभाकर, हरीश सिंह रावत, गणेश गोदियाल, प्रणव झा, पवन खेड़ा, रोहन गुप्ता, अनिल कुमार चौधरी, रिपुन बोरा, मदन मोहन झा, रजनी पाटिल, चेल्ला कुमार, रेवंत रेड्डी, जितेंद्र सिंह अलवर, रिपुन बोरा, बालासाहेब थोराट और गौरव वल्लभ के भी ट्विटर हैंडल लॉक कर दिए गए हैं. (Priyanka Gandhi Wadra)

कांग्रेस ने छेड़ा ट्विटर के खिलाफ मुहिम: इधर, ट्विटर की इस कार्रवाई का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है. अकाउंट लॉक किये जाने के खिलाफ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Wadra) के साथ-साथ कांग्रेस के अधिकतर नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम राहुल गांधी कर लिया है. यहीं नहीं सबने अपने ट्विटर हैंडल पर राहुल गांधी की तस्वीर भी लगा ली है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Wadra) ने ट्विटर पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर के बहाने सरकार पर भी आरोप लगाये हैं. प्रियंका गांधी का कहना है कि, कांग्रेस नेताओं का अकाउंट लॉक कर ट्विटर अपनी नीति का पालन कर रहा है या फिर मोदी सरकार की नीतियों का ?

उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नेताओं के अकाउंट लॉक कर ट्विटर बीजेपी के साथ मिलकर लोकतंत्र की हत्या कर रहा है. प्रियंका (Priyanka Gandhi Wadra) का कहना है कि अगर ट्विटर नियमों का पालन कर रहा है तो उसने अनुसूचित जाति आयोग के अकाउंट को लॉक क्यों नहीं किया, जिसने हमारे किसी भी नेता से पहले इसी तरह की तस्वीरें ट्वीट की थीं.

गौरतलब है कि, बीते सप्ताह दिल्ली के कैंट इलाके में नाबालिग बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद राहुल गांधी ने पीड़त परिवार से मुलाकात की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने पीड़ित माता-पिता की तस्वीर ट्वीट कर दी थी. वहीं राहुल के ट्वीट की, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्वतः संज्ञान लेकर शिकायत की. जिसके बाद राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया. (Priyanka Gandhi Wadra)

Independence Day : भारत ही बल्कि ये 5 देश भी 15 अगस्त को मनाते हैं आजादी का जश्न
Related News