कम हुई YES BANK के खाताधारकों की परेशानी, अब आई ये खुशखबरी

img

नई दिल्ली॥ आर्थिक संकट से जूझ रही YES BANK के खाताधारकों की परेशानी कम हो गई है क्योंकि बैंक के ATM रुपए उगलने लगे हैं। इससे ग्राहकों की परेशानी में कमी आई है। होली के दूसरे दिन यानि की बुधवार को शहर की YES BANK शाखाओं व ATM से लोगों को पैसे निकालने के लिए कतार में नहीं लगना पड़ा।

बैंक की एमपी नगर जोन-1 की शाखा व ATM में एक-एक करके लोग पैसे निकालने के लिए आते रहे। ATM से डेबिट कार्ड से लोगों ने पैसे निकाले। वहीं, शाखा की ओर से प्रति खाताधारकों को चेक से रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा तय की गई राशि के अनुसार पैसे निकालकर दिए गए। एक खाताधारक को 50 हजार रुपए तक का चेक से पेमेंट किया गया।

बता दें कि शनिवार को YES BANK में आए आर्थिक संकट के कारण एमपी नगर जोन-1 स्थित शाखा में खाता धारकों की कतार लग गई थी। इससे लोग परेशान हुए थे। सिर्फ 127 लोगों को टोकन देकर 6 लाख 35 हजार रुपए मिल पाए थे। बिट्टन मार्केट, हमीदिया रोड सहित अन्य YES BANK की शाखाओं व ATM में पैसे ही नहीं थे। सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमपी नगर स्थित YES BANK की शाखा पर प्रदर्शन भी किया था।

पढ़िए-YES BANK के बाद अब एक और बड़े बैंक पर आई आफत, टेंशन में ग्राहक

Related News