उत्तराखंड में नहीं रुक रहा तबाही का सिलसिला, आगामी 24 घंटे में इन इलाकों पर हो सकती है तूफानी वर्षा

img

उत्तराखंड॥ देवभूमि में पहले ही तूफानी वर्षा थमने का नाम नहीं ले रहा है इस बीच एक बार फिर मौसम चेंज़ हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी 24 घंटे में देहरादून के साथ ही उत्तरकाशी, हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ हल्की वर्षा होगी। फिलहाल सबसे ज्यादा बारिश वर्षा की संभावना नहीं व्यक्त की गई है।

Heavy rain

मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून में भी हल्के हल्के बादल छाए रहेंगे और शनिवार की शाम या रात में कुछ जगहों पर तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना है। बता दें, बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ की अत्यधिक सक्रियता तथा दक्षिणी-पूर्वी हवाओं के दबाव के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज बदल गया था।

पूरे राज्य में रिकॉर्ड तोड़ मूसलाधार वर्षा हुई। विशेष तौर पर कुमाऊं क्षेत्र में मूसलाधार वर्षा के चलते जहां 50 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई तथा करोड़ों की संपत्तियों की हानि हुई। हालांकि मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ एवं दक्षिणी-पूर्वी हवाओं का असर बिल्कुल खत्म हो गया है।

Related News