लॉकडाउन के बाद भी जारी रहेगी रोक, पीएम मोदी ने दिया संकेत

img

नई दिल्ली ।। CORONA_VIRUS से निपटने के लिए PM मोदी ने वीरवार को मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया, जिसमें कई मामलों पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने इशारा किया कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होगा लेकिन पाबंदी जारी रहेगी।

अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू से पीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद ट्वीट कर कहा कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन समाप्त होगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल न रखा जाए या फिर आप आवाजाही के लिए स्वतंत्र हैं। पीएम ने क​हा कि COVID19 से लड़ने का एकमात्र तरीका लॉकडाउन और सामाजिक दूरी है।

बता दें कि सभी सीएम के साथ चर्चा के दौरान PM मोदी की चिंता लॉकडाउन को लेकर दिखी। उन्होंने हर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की अपील की। साथ ही कहा कि लोगों को जरूरी सामान भी मुहैया कराए जाएं, ताकि किसी को दिक्कत न आए।

पढ़िए-CORONA का दंश झेल रहे अमेरिका ने इस देश को दी धमकी, कहा- भारी कीमत चुकानी होगी

उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में मोदी और राज्य सरकारों के बेहतरीन समन्वय की है। मोदी सरकार हर राज्य के साथ खड़ी है और उन्हें मुमकिन सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Related News