उत्तर प्रदेश के इन 15 स्वास्थ्य ​अफसरों की हुई पदोन्नति, बने निदेशक

img

उत्तर प्रदेश॥ स्वास्थ्य विभाग की बेहतरी के लिए योगी सरकार ने शुक्रवार को अपर निदेशक स्तर के 15 अफसरों की पदोन्नति कर दी। इन सभी को निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है और जल्द ही आमजनमानस की भलाई के लिए दायित्व संभालेंगे।

Promotion 1

शासन ने शुक्रवार को 15 वरिष्ठ स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का तबादला कर दिया और तबादले के पहले इन सभी की पदोन्नति की गयी। तबादलों के क्रम में डॉ. राकेश कुमार को अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ के पद से हटा करके निदेशक (नियोजन एवं बजट) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ, डॉ. जर्नादन मणि त्रिपाठी अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण गोरखपुर मंडल से निदेशक (महिला उपचार एवं नर्सिंग) स्वास्थ्य ​महानिदेशालय लखनऊ।

डॉ. रवीन्द्र कुमार को प्रमुख जिला चिकित्सालय अयोध्या से निदेशक सीएचएसी स्वास्थ्य महानिदेशालय लखनऊ, डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव को अधीक्षक मेडिकल कॉलेज प्रयागराज से निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय लखनऊ, डॉ. सुभाष चन्द्र सुन्दरियाल को अपर निदेशक ( राष्ट्रीय कार्यक्रम) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ से निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ( सिविल ) चिकित्सालय लखनऊ बनाया गया है।

इनके अलावा डॉ. आलोक कुमार श्रीवास्तव का अपर निदेशक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मंडल से (केन्द्रीय ​औषधि भंडार ) स्वास्थ्य महानिदेशालय लखनऊ, डॉ. गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव प्रमुख अधीक्षक बीआरडी मेडिकल गोरखपुर से निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक यूएचएम चिकित्सालय, डॉ. वेदव्रत सिंह को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक चिकित्सालय कानपुर से निदेशक ( चिकित्सा उपचार ) स्वास्थ्य महानिदेशालय लखनऊ, डॉ. अरुण लाल कार्यवाहक निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक लोकबंधू श्री राज नारायण चिकित्सालय कानपुर रोड लखनऊ से निदेशक बनाया गया है।

डॉ. अशोक कुमार पालीवाल को अपर निदेशक (संक्रामक रोग) से ​निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय लखनऊ, डॉ. राजेन्द्र सिंह मौर्या को प्रमुख अधीक्षक मेडिकल कॉलेज आगरा से निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक मानसिक रोग चिकित्सालय बरेली भेजा गया है। इनके अलावा डॉ. अंजन कुमार दास को मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी वाराणसी निदेशक (परिवार कल्याण) स्वास्थ्य महानिदेशालय लखनऊ, डॉ. सैयद हसन इरसाद जैदी को अपर निदेशक (वेक्टर वार्न) महानिदेशालय लखनऊ से निदेशक (मात्र शिशु कल्याण परिवार) महानिदेशालय लखनऊ बनाया गया है। साथ ही साथ डॉ. छोटे लाल को मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रयागराज से निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक मानसिक रोग चिकित्सालय वाराणसी और डॉ. अरुण प्रकाश चतुर्वेदी को अपर निदेशक (परिवार कल्याण) महानिदेशालय लखनऊ से निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक ओपेक चिकित्सालय कैली बस्ती के पद पर (वेतन आहरण हेतु) तैनात करते हुए महानिदेशक परिवार कल्याण से सम्बद्ध किया गया है।

Related News