राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में घुसे प्रदर्शनकारी, निकलने के लिए रखी ये शर्त

img

नई दिल्ली। गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका में हालात दिन नाजुक हो रहे हैं। शनिवार को प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर उनके आधिकारिक आवास में भी घुस गए और नारेबाजी करने लगे। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के आवास पर भी का भी घेराव किया। प्रदर्शनकारी इन दोनों जगहों पर अभी भी डटे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने यहां से हटने के लिए कुछ शर्त रखी है।

बताया जा रहा है कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में प्रदर्शनकारी लगातार दूसरे दिन राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री के कार्यालयों पर जमे हुए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों में कसम खाई है कि वे तब तक यहां रहेंगे जब तक कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति आधिकारिक तौर पर अपना इस्तीफा नहीं दे देते। प्रदर्शनकारियों की इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की तरफ से कहा जा रहा है कि नई सरकार बनने के बाद वह पद छोड़ देंगे।

वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान के मुताबिक राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बताया है कि वह 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे फिर भी प्रदर्शनकारी तब तक यहां से हिलने से मना कर रहे हैं जब तक कि दोनों नेता आधिकारिक तौर पर अपना पद नहीं छोड़ देते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक छात्र नेता का कहना है कि हमारा संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है, हम यहां से तब तक नहीं हटेंगे जब तक वे वास्तव में नहीं चले जाते हैं।

Related News