सभी को पानी और सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराना कम समय में होना संभव नहीं है, इसके लिए प्रतिबद्ध है भारत

img

जिनेवा, 19 सितम्बर, यूपी किरण जिनेवा स्थित यूनाइटेड नेशन्स के कार्यालय में मानवाधिकार परिषद के 45वें सत्र के दौरान भारत के स्थायी मिशन के फर्स्ट सेकेरेट्री विमर्श आर्यन ने कहा कि भारत सभी को पानी और सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। विशेष दूत से बात करते हुए विमर्श आर्यन ने कहा कि हम इस बात से सहमत हैं कि सभी को पानी और सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराना कम समय में होना संभव नहीं है और यह संसाधनों की उपलभ्धता और प्रयोग पर आधारित है।

इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार के जय शक्ति अभियान के बारे में बताया जिसमें जल संरक्षण और सुरक्षा की बात कही गई है। उन्होंने यह कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ सबका विकास’ में विश्वास रखता है। उन्होंने कहा कि लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सब तक पानी और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए दो अभियान चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन और जन जीवन अभियान। स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत पहले की 2 अक्टूबर 2019 में खुले में शौच से मुक्त हो चुका है। इसके साथ ही जन जीवन अभियान के तहत प्रयास किए जा रहे हैं कि हर घर तक पानी पहुंचे।

Related News