पबजी हर रोड़ कमाता है इतने रुपए, जानने के बाद हैरान रह जाएंगे आप

img

अजब-गजब॥ आप सभी लोग पब़जी के बारे मे तो जानते ही होंगे, इसका पूरा नाम प्लेयर अननोन बेकल ग्राउंड है, थिया गेम कंप्युटर, मोबाइल और गेमिंग कंसोल पर भी उपलब्ध है, इसके पूरे विश्व में करोड़ों सक्रिय उपयोगकर्ता है, इस खेल का क्रेज एशिया मे बहुत अधिक देखने को मिलता है, हर बच्चों के पास आज कल स्मार्टफोन है और उस फोन मे पब़जी मौजूद भी है, तो चलिए आपको बताते है कि एक दिन मे पब़जी कितना कमाई करता हैl

PUBG

एक डेटा के मुताबिक, पब़जी गेम कंपनी ने वर्ष 2018 में 1 बिलियन (भारतीय रुपये मे करीबन 7000 करोड़) की कमाई की थी, इस हिसाब से गेम की हर रोज की कमाई 20 करोड़ रुपए है, इसका क्रेज दिन हर रोज बढ़ता ही जा रहा है, और इसकी कमाओ मे इजाफा हो रहा है, इस आकड़े के बारे मे सबसे खास बात ये है कि यह देता केवल गेमिंग कंसोल और कंप्युटर, एक्स- बाक्स, पीयस 4 के लिए है, इसमे पब़जी मोबाइल शामिल नहीं किया गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पब़जी फोन ने सिर्फ नवंबर 2018 के महीने मे $ 32.5 मिलियन की कमाई कर डाली थी, यह भारतीय रुपये मे करीबन 230 करोड़ रुपये है, इसके अनुसार पब़जी मोबाइल प्लेटफॉर्म से प्रतिदिन 8 करोड़ रुपये कमाता है, यदि इन सभी आकड़ों को एक साथ जोड़ दिया जाए, तो पब़जी प्रतिदिन लगभग 28 करोड़ रुपए कमाता है, और यही प्रति घंटे की बात करे तो यह प्रति घंटे एक करोड़ रुपये कमाता है, जो बेहद चौकाने वाला और आविश्वसनीय हैं।

पढि़ए-हिंदुस्तान के इस शहर में ना रुपया चलता है, ना किसी की सरकार, जानिए उस भारतीय शहर का नाम

Related News