उत्तर प्रदेश में मिलेगा केवल 1000 रुपए में पक्का मकान, योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

img

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियाँ मैदान में उतर चुकी हैं. आपको बता दें कि चुनाव को लेकर लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. गौरतलब है कि इसी क्रम में योगी सरकार ने मलिन बस्तियों में रहने वालों को दीपावली (Diwali) पर बड़ा तोहफा दिया है.

CM YOGI

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. आपको बता दें कि सरकारी व नजूल की जमीनों पर बसी मलिन बस्तियों में रहने वालों को उसी स्थान पर मल्टी स्टोरी भवन बनाकर पक्के मकान दिए जाएंगे. इस मकान का आवंटन 1000 रुपये नाम मात्र का शुल्क लेकर किया जाएगा.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इसके लिए नगर विकास विभाग के प्रस्ताव उत्तर प्रदेश स्व स्थाने मलिन बस्ती पुनर्विकास नीति-2021 को मंजूरी दे दी है. बता दें कि इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सक्षम प्राधिकारी का गठन किया जाएगा.

Related News