
Meerut murder case: सौरभ हत्याकांड की गुत्थी धीरे-धीरे खुल रही हैं और हर नई जानकारी के साथ ये मामला और दिलचस्प होता जा रहा है। इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती। अब एक नया खुलासा हुआ जिसको जानने के बाद पुलिस वाले भी हैरान रह गए।
जानकारी के मुताबिक, दावा किया गया है कि मुस्कान फिल्मों में हीरोइन बनने का ख्वाब देखती थी। इसी सपने ने उसे बार-बार घर से भागने के लिए प्रेरित किया। पुलिस ने इस प्रकरण की भी तफ्तीश शुरू कर दी है।
मुस्कान के परिवार और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वो कई मर्तबा घर छोड़कर जा चुकी थी। पुलिस अब इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि क्या वो अकेले भागती थी या कोई और उसका साथी था। इस पूरे मामले में उसका प्रेमी साहिल शुक्ला बार-बार चर्चा में आ रहा है। सूत्रों का कहना है कि साहिल और मुस्कान का रिश्ता लंबे समय से चल रहा था और दोनों कई बार साथ में घर से फरार हुए थे। साथ हिरोइन बनने की चक्कर में युवती कई लोगों की रात भी रंगीन की है। क्या साहिल ने उसे भागने में मदद की या फिर ये हत्या उसी रिश्ते की कोई भयावह परिणति थी? पुलिस इन सवालों के जवाब तलाश रही है।
14 दिनों की हिरासत में दोनों आरोपी
मुस्कान के परिवार के अनुसार, सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान निरंतर पुलिस को गुमराह करती रही। वो सौरभ की हत्या करने के बाद अपने दोस्त साहिल के साथ घूमने चली गई थी और 13 दिन बाद घर लौटी। इस दौरान, मुस्कान की बेटी पीहू बार-बार अपने पिता के पास जाने की जिद करती रही, जिससे मुस्कान रोने लगी। मुस्कान की मां, कविता रस्तोगी ने जब उसे शांत करने की कोशिश की और अपना पूरा साथ देने का भरोसा दिलाया, तब मुस्कान ने हत्या की पूरी सच्चाई बताई। फिलहाल दोनों हत्या के आरोपी 14 दिनों की न्याकि हिरासत में हैं।