शपथ लेने से पहले टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे पुष्कर सिंह धामी, की पूजा-अर्चना

img

देहरादून। पुष्कर सिंह धामी आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। शपथ लेने से पूर्व आज उन्होंने देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। धामी बुधवार कि सुबह ही मंदिर पहुंच गए और विधि विधान से साथ महादेव का दुग्धाभिषेक कर उनकी आराधना की।

PUSHKAR SINGH DHAMI

इस मौके पर धामी ने कहा कि “आज मैं दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा हूं। सरकार लोगों के हित में काम करेगी। ” पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कॉमन सिविल कोड को लेकर भी अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा आज से आधिकारिक रूप से हमारी सरकार बन जाएगी।

उन्होंने उत्तराखंड की जनता से वादा किया कि उनकी सरकार जनता के हित के लिए काम करेंगी। जब उनसे कॉमन सिविल कोड को लेकर पूछा गया गया तो उन्होंने कहा जल्द ही सारे वादे पूरे किए जाएंगे। गौरतलब है की उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कॉमन सिविल कोड को लाने की बात की थी और कहा था कि इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जायेगा।

टपकेश्वर महादेव मंदिर में पुष्कर धामी की पूजा कराने वाले पंडित ने बताया कि उन्होंने राज्य की मंगलकामना के लिए ये पूजा की है। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। ये कार्यक्रम आज दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।

Related News