सीएम बनते ही पुष्कर सिंह धामी ने लिया चौंकाने वाला फैसला, ऐलान करते ही पूरे उत्तराखंड में दौड़ी खुशी की लहर

img

बीती देर शाम को उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी और मंत्रियों के शपथ लेने के बाद कुछ ही घंटों में सचिवालय में पहली कैबिनेट मीटिंग हुई। जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगी।

Pushkar Singh Dhami

उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर ने बेरोजगारों व प्रदेश के विकास को लेकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी। कैबिनेट ने बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने और राज्य के विकास संबंधी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर मुहर लगाई।

कई विभागों में 22 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी देने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई। इसके अलावा प्रदेश के हित व विकास को लेकर 6 संकल्प प्रस्तावों पर भी फैसला लिया गया। पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के ग्रेड पे प्रस्ताव पर उप समिति गठित करने की अनुमति दी गई।

युवाओं को रोजगार से देगी सरकार

शपथ लेने के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं और पार्टी की उनसे जो उम्मीदें हैं उन पर वह खरा उतरेंगे। सरकार विभागों में रिक्त पदों को भरेगी और युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य करेगी।

जनता को देंगे राहत

उत्तराखंड में कोरोना आपदा की वजह से लोगों की आजीविका बुरी तरह से प्रभावित हुई है। सरकार का प्रयास होगा कि इसे रास्ते पर लाया जाए। लोगों को राहत दी जाएगी।

Related News