रूस के राष्ट्रपति ने इस कोरोना वैक्सीन को बताया AK-47 की तरह भरोसेमंद!

img

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश में बनी कोविड-19 वैक्सीन (Corona vaccine) को सबसे अधिक प्रभावी और कारगर बताया है। रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि यह वैक्सीन उतनी ही भरोसेमंद है जितना कि AK-47 राइफल।

vladimir putin

रूसी उप प्रधानमंत्री टी. गोलीकोवा के साथ वीडियो कांफ्रेंस के दौरान पुतिन ने कहा कि देश में घरेलू स्तर पर विकसित की गई 4 वैक्सीनों को मंजूरी दी गई है। स्पुतनिक वी समेत अन्य वैक्सीन AK-47 राइफल की तरह विश्वसनीय हैं। यह हमने नहीं बल्कि एक यूरोपीय विशेषज्ञ ने कहा है।

पुतिन ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब रूस ने स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के सिंगल डोज वर्जन को मंजूरी दी है। एक खुराक वाली स्पुतनिक लाइट वैक्सीन की प्रभावकारिता 91.6 प्रतिशत है, जबकि दो खुराक वाली स्पुतनिक-वी वैक्सीन की प्रभावकारिता 79.4 प्रतिशत है। माना जा रहा है कि वैक्सीन के इस लाइट वर्जन से टीकाकरण को गति मिलेगी। एक खुराक वाले स्पुतनिक लाइट की कीमत करीब 737 रुपये है।

बता दें कि रूस की दो खुराक वाली वैक्सीन स्पुतनिक-वी को अब तक 65 देश इस्तेमाल को मंजूरी दे चुके हैं, जिसमें भारत भी शामिल है। स्पुतनिक-वी की पहली खेप भारत पहुंच भी चुकी है। विगत शनिवार को वैक्सीन की डेढ़ लाख खुराक हैदराबाद पहुंचा था। AK-47 राइफल रूस में ही निर्मित है जिसे पूरे विश्व के देशों में उपयोग किया जा रहा है।

 

Related News