झगड़ा देखना पड़ा भारी, गोली लगने से युवक की मौत

img

नई दिल्ली॥ दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बुधवार रात झगड़ा देख रहे एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक के पड़ोसी का कुछ युवकों ने झगड़ा हो गया था। इस दौरान युवकों ने गोली चला दी। गोली मृतक के सिर पर जा लगी।

इस शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त पप्पू के रूप में हुई। वह जहांगीरपुरी सी ब्लॉक में रहता था। परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी और बच्चे हैं। पप्पू का पड़ोसी जितेंद्र बुधवार देर रात खाना खाने के बाद टहल रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार युवक वहां से गुजरे। एक युवक की बाइक जितेंद्र से टकरा गई।

पढ़िए-इस गांव में चल रहा था जिस्म बेचने का धंधा, पुलिस ने महिला दलाल समेत 8 को किया अरेस्ट

जितेंद्र ने युवकों को बाइक ठीक से चलाने की नसीहत दी। इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। यह युवक देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए। यह युवक करीब 10 मिनट के बाद आधा दर्जन साथियों के साथ जितेंद्र के घर पहुंचे और उसे घर से बाहर खींचकर उसकी पिटाई करने लगे। शोर-शराबा होने पर पप्पू अपने घर से निकलकर झगड़ा देखने लगा। इसी दौरान झगड़ा कर रहे युवकों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

एक गोली पप्पू के सिर में जा लगी। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल पप्पू और जितेंद्र को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनकी जांच के बाद उन्हें डॉक्टरों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के पास स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Related News