क्वात्रा का बड़ा बयान, नेपाल को स्वदेशी क्षमता विकसित करने में भारत कर रहा मदद

img
काठमांडू, 03 अक्टूबर, यूपी किरण। नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने शनिवार को भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय संबंध और उसके वजह से नेपाल में विकसित हो रही उसकी स्वदेशी क्षमता पर दोनों देशों की तारीफ की है।

दूतावास ने भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (इंडियन टेक्निकल एंड इकोनामिक कोऑपरेशन) (आईटीईसी) 2020 की 56 वीं वर्षगांठ वेबिनार के माध्यम से मनाई, जिसका शीर्षक था “शेयरिंग नॉलेज एंड एक्सपीरियंस ऑन कोविड-19″।

क्वात्रा ने भारत और नेपाल के कोविड-19 से लड़ने में एक दूसरे के सहयोग की तारीफ की। साथ ही भारत की सराहना की, जो अप्रैल 2020 से नेपाल की मदद कई तरीकों से कर रहा है। इनमें जरूरी दवाइयों की आपूर्ति करना जिसमें रेमडेसिवीर, पीसीआर टेस्ट किट, आईसीयू वेंटीलेटर और अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराना है।

 

Related News