img

शरीर से खून निकाले बिना भी शुगर टेस्ट करना संभव होगा। स्मार्टवॉच की मदद से शरीर से खून निकाले बिना शुगर टेस्ट करना संभव होगा।

जानकारी के अनुसार, एप्पल वॉच से शरीर से खून निकाले बिना शुगर टेस्ट करना संभव होगा। Apple वॉच में नॉन-इनवेसिव ब्लड शुगर मॉनिटरिंग की सुविधा होगी।

बीते काफी सालों से कंपनी एप्पल वॉच में नॉन-इनवेसिव ब्लड शुगर मॉनिटरिंग फीचर लाने के लिए शोध कर रही है। कंपनी का दावा है कि नॉन-इनवेसिव ब्लड शुगर मॉनिटरिंग फीचर की सहायता से 90 से ज्यादा सटीक शुगर लेवल की जांच की जा सकती है। फिलहाल Apple Watch में हेल्थ और फिटनेस से जुड़े कई खूबियां मौजूद हैं।

आपको बता दें कि ज्यादा भूख लगना, अचानक वेट घटना, हाथों या पैरों में झुनझुनी, थकावट, कमजोरी, स्किन सूखी, घावों का धीरे-धीरे भरना, ज्यादा प्यास लगना, विशेष रूप से रात में बहुत ज्यादा पेशाब आना, संक्रमण, बालों का झड़ना टाइप 2 शुगर के आम लक्षण हैं. वहीं, टाइप 1 शुगर में लोग मतली, पेट दर्द, उल्टी जैसे लक्षण शामिल हैं। 

--Advertisement--