रायबरेली : न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर में गुरु गोविन्द सिंह की मनाई गई जयंती

img

रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में सिक्खों के दसवें गुरू, गुरु गोविन्द सिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्री तारकेश्वर सिंह जी ने गुरु गोविन्द सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्य जी के अतिरिक्त विद्यालय में उपस्थित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने भी गुरु गोविन्द साहिब को पुष्प अर्पित किये।

guru govind singh

जयंती के अवसर पर बच्चों के लिए अपने सम्बोधन में विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सिंह जी ने गुरु गोविन्द सिंह के जीवन से जुड़े अविस्मरणीय प्रेरक प्रसंगों को बताते हुए कहा कि गुरु गोविन्द सिंह का जीवन त्याग और परोपकार का जीवन्त उदाहरण है।

वे धार्मिक, आध्यात्मिक गुरू ही नहीं बल्कि वीर क्रान्तिकारी योद्धा भी थे। उन्होंने लोगों को शांति, प्रेम, करूणा, एकता और समानता का पाठ पढ़ाया। उनके विचार और उपदेश आज भी प्रासंगिक, प्रामाणिक तथा सत्प्रेरक हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के को-आर्डिनेटर संतोष श्रीवास्तव, नितिन सिंह, आदित्य मिश्रा, रमाशंकर, हरजीत ंिसह, प्रमांशु श्रीवास्तव, एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related News