बुर्के पर रहमान की बेटी ने तस्लीमा को दिया करारा जवाब, फेमिनिज्म का पढ़ाया पाठ

img

ऑस्कर सम्मानित गायक ए आर रहमान इन दिनों अपनी बेटियों के वजह से सुर्ख़ियों में है या आप ये भी कह सकते है कि आजकल उनकी बेटी ही चर्चा में बनी हुई है. इसकी बस एक मामूली सी वजह वो ये है कि उनका बुर्का आज कल लोगो को रास नहीं आ रहा है. अपने बुर्का पहनने के चलते वो कई बार निशाने पर आ चुकी हैं. एक बार फिर खातिजा के बुर्के को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

आपको बता दें कि मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने रहमान की बेटी के बुर्का पहनने पर आपत्ति जताई थी. उनके मुताबिक किसी ने खातिजा का ब्रेनवॉश कर दिया है. तस्लीमा ट्वीट ने किया था- मुझे रहमान का म्यूजिक काफी पसंद है. लेकिन मैं जब भी उनकी बेटी की तरफ देखती हूं तो मुझे घुटन सी होने लगती है. ये बहुत दुख की बात है कि एक पढ़ी-लिखी महिला का भी आसानी से ब्रेनवॉश हो सकता है.

वहीँ अब अपने बुर्के पर उठ रहे सवालों और साथ ही तस्लीमा के इस ट्वीट का जवाब खुद रहमान की बेटी खातिजा ने दिया है. तस्लीमा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए खातिजा ने इंस्टा पोस्ट पर लिखा- मैं माफी चाहूंगी कि आपको मेरे कपड़ों को देख घुटन होती है. आप प्लीज जाकर साफ-सुथरी हवा खाइए क्योंकि मुझे ये कपड़े पहन बिल्कुल भी घुटन नहीं होती बल्कि मैं बहुत ही गर्व महसूस करती हूं, सशक्त महसूस करती हूं.

https://www.instagram.com/p/B8jzyv4lKTT/

रहमान की बेटी खातिजा ने आगे लिखा है कि आप कृपा करके गूगल पर फेमिनिज्म का मतलब जरूर देख लीजिए. क्योंकि दूसरी महिलाओं को नीचा दिखाना और किसी के पिता को ऐसे मुद्दों में घसीटना फेमिनिज्म नहीं होता. वैसे मुझे तो याद भी नहीं कि मैंने अपनी फोटो जांच के लिए आपके पास कब भेजी थी’.

दिल्ली के बाद इन 2 राज्यों में चुनाव जीतने की तैयारी में जुटे केजरीवाल, अपनाएंगे वहीं मॉडल

Related News