राहुल गांधी कर रहे ‘घटिया स्तर’ की राजनीति: शिवराज

img

नई दिल्ली॥ भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी लगातार हमलावर हैं और केन्द्र सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि राहुल गांधी ‘घटिया स्तर’ की राजनीति कर रहे हैं।

Shivraj

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को ट्वीट पर एक वीडिया संदेश पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की ऐसी मानसिकता है, जो सेनाओं का मनोबल गिराए और विरोधियों को ताकत दे। उनकी इस राजनीति के लिए तो ‘घटिया’ शब्द भी छोटा है। देश सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।

पढि़ए-पूर्व पीएम राव की जन्मशती पर सालभर होंगे कार्यक्रम, नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की मांग 

शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि देश की जनता ने बता दिया है कि देश मोदी जी के हाथों में सुरक्षित हैं और पूरा देश उन पर विश्वास करता है। राहुल गांधी ऐसा करके देश का मान गिरा रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘राहुल बाबा सूरज पर थूकोंगे, तो थूंक पलट का आपके ऊपर ही आएगा।’

Related News