Rahul Gandhi ने केंद्र सरकार सहित पीएम मोदी पर साधा निशाना, स्वास्थ सहित कई मुद्दे पर किया सवाल

img

नई दिल्ली, 24 मार्च। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कई मोर्चों पर एकसाथ मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की है। राहुल गांधी ने कुछ देर पहले ही ट्वीट कर कोविड पीड़ितों के इलाज सहित उद्योगों की बदहाली के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

Rahul Gandhi

सरकार को कटघरे में खड़ा किया

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ट्वीट में सवाल-जवाब की शैली में लिखा है कि कोविड पीड़ितों का इलाज मुफ़्त में करवाया?- नहीं , ग़रीबों और श्रमिकों को न्यूनतम आय मिली?- नहीं, छोटे उद्योगों को डूबने से बचाया?- नहीं प्रधानमंत्री को कोई ख्याल नहीं है। इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक डिजिटल मीडिया की खबरों की हेडलाइंस को शेयर किया है और उसके आधार पर पीएम मोदी और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

लघु उद्योगों को डूबने से बचाने के लिए कुछ नहीं किया

गौरतलब है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोविड पीड़ितों के मुफ्त इलाज में सरकार के विफल रहने का आरोप लगाया है और गरीबों के साथ मजदूरों को न्यूनतम आय मिलने के सरकार के दावे को भी गलत ठहराया है। इसके अलावा सरकार की इस बात के लिए भी आलोचना की है कि उसने छोटे उद्योगों और लघु उद्योगों को डूबने से बचाने के लिए कुछ नहीं किया।

कांग्रेस नेता राहुल ने कुल मिलाकर सरकार और पीएम मोदी को किसी बात का ख्याल नहीं है और इसे पीएम केयर से जोड़ते हुए लिखा है- ‘पीएम डज़ नॉट केयर’ बता दें कि 22 मार्च को देश में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस के दाम बढ़ने के बाद भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कीमतें बढ़ने को ही मोदी सरकार के तहत विकास बताया था।

ये भी पढ़ें-

Rahul Gandhi के करीबियों को दूर करने की तैयारी, ‘G-23 ग्रुप’ ने उठाया ये कदम

Navjot Siddhu ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए Rahul Gandhi के फैसले पर कही ये बातें

Related News