Rahul Gandhi का Twitter account बहाल हुआ, जानें बाकी नेताओं की आईडी के बारे में

img

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाउंट हफ्ते बाद अनलॉक कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य दूसरे कांग्रेसी नेताओं की ट्विटर आईडी भी अनलॉक कर दी गयी। कांग्रेस के एक नेता के मुताबिक राहुल गांधी के साथ ही पार्टी के सीनियर नेताओं के अकाउंट भी बहाल कर दिए गए हैं।

Rahul Gandhi

गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते पहले ट्विटर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए थे। इनमें कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, महासचिव अजय माकन, जितेंद्र सिंह, सांसद मणिकम टैगोर, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव, प्रवक्ता पवन खेड़ा और कई अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट शामिल थे।

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले दिल्ली में हुए कथित दुष्कर्म और हत्या की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर शेयर करने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया था।

ट्विटर ने कहा था कि उसने ये कदम नियमों के तहत उठाए हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद किए जाने को लेकर खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को ट्विटर पर जमकर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि यह अमेरिकी कंपनी भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही है। लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला कर रही है। उन्होंने यह दावा भी किया था कि ट्विटर पक्षपातपूर्ण है और वह सरकार के कहे मुताबिक काम कर रहा है।

रोजाना एक मुठ्ठी नट्स का सेवन सेहत के लिए वरदान, जानें कैसे

बड़ी खबर : 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाया जाएगा, प्रधानमंत्री ने की घोषणा

IPS Officer का बड़ा ऐलान, मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ उठाएंगे ये कदम

लंबे समय से रिलेशनशिप में रही रिया आज करेंगे शादी, जानिए कौन है वह लकी शख्स

Related News