ED दफ्तर से बाहर निकले राहुल गांधी, ED अधिकारियों नें की 3 घंटे की पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अफसरों ने 11 घंटे से ज्यादा पूछताछ कर चुकी है

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े मामले में एक बार फिर तीन घंटे की गई। मामले में लगातार दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अफसरों ने 11 घंटे से ज्यादा पूछताछ कर चुकी है।
#UPDATE | 2nd killed terrorist has been identified as Tufail Ganai. Incriminating materials, arms & ammunition including 1 AK 47 rifle and a pistol were recovered from the site of the encounter: J&K Police
— ANI (@ANI) June 15, 2022
अब आगे ये सिलसिला कब तक चलता है। इसका अभी तक दूर दूर तक कुछ पता नहीं।बता दें की, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में लगातार दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अफसरों ने 11 घंटे से ज्यादा पूछताछ कर चुकी है।
Delhi | Barricading underway and security forces are deployed near Akbar Road with Section 144 CrPC imposed in the area. pic.twitter.com/TXg14MpFt1
— ANI (@ANI) June 15, 2022
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में लगातार तीसरे दिन भी ईडी की पूछताछ जारी है। सोमवार और मंगलवार को मैराथन पूछताछ के बाद एक बार फिर से बुधवार को सुबह करीब 11:30 बजे राहुल गांधी ईडी के दफ्तर पहुंचे। इस दौरान प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं।
#WATCH | Delhi: Many people threw barricades at police near AICC office, so there might've been a scrimmage. But police didn't go inside the AICC office & use lathi charge. Police are not using any force. We will appeal to them to coordinate with us…: SP Hooda, Special CP (L&O) pic.twitter.com/umkUd7pAzz
— ANI (@ANI) June 15, 2022