राहुल गांधी का केंद्र पर तंज – झूठ और खोखले नारों के लिए मोदी सरकार के पास है गुप्त मंत्रालय

img

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोरोना त्रासदी को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं। हालांकि केंद्र उनके दावों और आरोपों का लगातार कर रहा है। इस क्रम में राहुल गांधी ने रविवार को सरकार पर तंज कसते हुए सवाल किया कि ‘भारत सरकार का सबसे कुशल मंत्रालय कौन सा है?’ इसी ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, ‘झूठ और फालतु नारे लगाने वाला गुप्त मंत्रालय।’

इन दिनों राहुल गांधी लगभग हर रोज़ बेरोजगारी, कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार और बीजेपी संगठन को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने ट्विटर पर पूछा कि भारत सरकार का झूठ और खोखले नारों का सीक्रेट मंत्रालय कौन सा है? खुद ही जवाब देते हुए उन्होंने आगे लिखा, ‘झूठ और फालतु नारे लगाने वाला गुप्त मंत्रालय।’ हालांकि इससे यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि उनका इशारा किस मंत्रालय की ओर है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना से हो रही मौत की संख्या को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से लगातार अपडेट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई राज्यों ने हर रोज़ मौत की पूरी-पूरी सही संख्या की जानकारी नहीं दी थी, जबकि मौत की संख्या कुछ और थी। बताते चलें कि एक पत्रिका में दावा किया गया है कि देश में कोरोना से होने वाली मौत का जो आंकड़ा पेश किया गया है, मौत की संख्‍या उससे 5 से 7 गुना अधिक है।

Related News