राहुल गांधी का तंज ‘जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता’

img

किसान संगठनों के आंदोलन के दौरान किसानों की मौत के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि भले ही BJP शहीद अन्नदाताओं का सम्मान न करे, लेकिन वो अपने भाइयों के बलिदान को बार-बार श्रद्धांजलि देंगे।

rahul gandhi

इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता’। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने का मुद्दा उठाते हुए केंद्र की BJP सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘शहीद हुए अन्नदाताओं के लिए मेरा दो मिनट का मौन BJP को स्वीकार नहीं। अपने किसान-मजदूर भाइयों के बलिदान को मैं बार-बार श्रद्धांजलि दूंगा। जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता।’

इससे पहले भी राहुल गांधी ने किसानों की मांग को लेकर सरकार पर हमला बोला था। एक दिन पूर्व बुधवार को राहुल ने ट्वीट कर कहा था ‘ना डरेंगे, ना झुकेंगे, अत्याचार का सामना सत्याग्रह से करेंगे। तीनों कृषि विरोधी क़ानून वापस लेने ही होंगे।’

आपको बता दें कि किसानों का आंदोलन पिछले तीन महीने से जारी है। कृषि कानूनों को वापस लिए जाने तथा एमएसपी के मुद्दे पर किसान दिल्ली बॉर्डर (टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर) की सीमा पर बैठे हुए हैं।

 

Related News