Vaccine हर देशवासी तक पहुंचा दो, फिर चाहे मन की …PM Modi पर राहुल का तंज

img

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के बीच कोरोना टीकाकरण (Vaccine) की गति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो।

rahul gandhi on vaccine

राहुल गांधी इससे पहले भी कोरोना महामारी और उससे निपटने के लिए मोदी सरकार की कवायद की आलोचना करते रहे हैं। रविवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि बस हर देशवासी तक वैक्सीन (Vaccine) पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो! कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में टीकाकरण से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है।

इस वीडियो में ग्राफ के जरिए दिखाया गया है कि देश में रोजाना औसतन तीस-चालीस लाख लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है। बीच में एक- दो दिन वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ता है और फिर वह नीचे आ जाता है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी कोरोना महामारी में सरकार के कुप्रबंधन और टीकाकरण (Vaccine)  की नीति को लेकर शुरू से ही सवाल उठाते रहे हैं। वो लगातार सरकार से तीखे सवाल पूछ रहे हैं, हालांकि सरकार ने उनके किसी सवाल का जवाब नहीं दिया है। हाल ही में उन्होंने केंद्र सरकार पर पीआर इवेंट से आगे नहीं बढ़ पाने का आरोप लगाया था।

बड़ी खबर: Jammu Air Force Station Blast को लेकर खुलासा, निशाने पर IAF के हेलिकॉप्टर…

Monsoon 2021: NCR और यूपी समेत देश के इन हिस्सों में मानसून की बारिश को लेकर IMD का ताजा अपडेट

Weekend पर यात्रियों से गुलजार हुई धर्मनगरी, कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ीं धज्जियां

तीन दिवसीय दौरे पर लेह पहुंचे Defence Minister राजनाथ सिंह, पूर्व सैनिकों से की मुलाकात

‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी की अपील – अफवाहों पर ध्यान न दें, लगवाएं वैक्सीन 

Related News