रेलवे का कोरोना से लड़ने का खाका तैयार, ट्रेन में बैठने से पहले सभी यात्रियों के साथ जायेगा ये

img

लखनऊ॥ रेलवे प्रशासन ने दवाई और कड़ाई की थीम पर महामारी से लड़ने का खाका तैयार किया है। अब लखनऊ मण्डल के सभी स्टेशनों पर दिल्ली, मुंबई, केरल और अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी।

railway platform

रेलवे प्रशासन दवाई और कड़ाई की थीम पर ट्रेनों में कंफर्म सीट पर सफर करने वाले हर यात्री का नाम, पता और मोबाइल नंबर का ब्योरा अपने पास रख रहा है। इसके साथ ही यात्रियों का विवरण जिला प्रशासन को भी भेज रहा है। ताकि संबंधित जिलों के यात्रियों के घर मेडिकल टीमें पहुंचकर कोविड जांच कर सकें।

लखनऊ मण्डल के सभी रेलवे स्टेशनों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर अब कार्रवाई की जाएगी। देश के कई राज्यों से लखनऊ आने वाले यात्री बिना जांच कराए निकल जा रहे हैं। ऐसे यात्रियों पर रेलवे और जिला प्रशासन की पूरी नजर है।

पूर्वोत्तर रेलवे के अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी ने शनिवार को बताया कि कोविड -19 प्रोटोकाॅल के पालन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लखनऊ मण्डल के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की जांच की पूरी व्यवस्था है। बिना मास्क वाले यात्रियों से 100 रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल की करीब 71 ट्रेनों में 64 का संचालन किया जा रहा है। कोविड-19 के पहले पूर्वोत्तर रेलवे की 200 ट्रेनों में से प्रतिदिन औसतन 176 ट्रेनें चलती थीं।

Related News