रेलवे का बड़ा फैसला: अब इन स्टेशनों पर मात्र 10 रुपये में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

img

नई दिल्ली। देश में कोरोना केसों में काफी गिरावट आ चुकी है। ऐसे में अब सामान्य जीवन भी पटरी पर आने लगा है। इसी के साथ ही इंडियन रेलवे ने भी प्रतिबंधो में ढील दे दी है। भारतीय रेलवे ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में भी कमी कर दी है। इस बात की जानकारी मध्‍य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने दी।

platform tickets

उन्होंने बताया कि कई स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में कमी की गयी है। जहां पहले प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये में मिलते थे वहीं अब ये मात्र 10 रुपये में मिलेंगे। उन्होंने बताया कि CSMT, दादर, LTT, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशन पर अब 10 रुपये में ही प्लेटफार्म टिकट मिलेंगे। इसके साथ ही रेलवे वैक्सीनेशन करा चुके यात्रियों को विशेष सुविधा देगा।

मध्‍य रेलवे के महाप्रबंधक के मुताबिक टीकाकरण करा चुके लोग अब मध्य रेलवे की मुबंई लोकल ट्रेन में अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) ऐप के माध्यम से अपने मोबाइल फोन पर सिंगल टिकट और मंथली रेलवे पास बुक कर सकते हैं। बताते चले कि ये ऐप एंड्रवायड फोन के लिए तो पहले से ही उपलब्ध था लेकिन अब IOS फोन में भी मिलेगा। ये सुविधा आज रात से ही शुरू हो जाएगी। अनिल कुमार लाहोटी का कहना है कि एप के जरिये ऑनलाइन टिकट बुक करने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और रेलवे टिकट काउंटर पर भीड़ में भी कमी आएगी।

Related News