रेलवे ने बनाया कमाई का नया तरीका, आपको भी मिलने जा रहा ये फायदा

img

कोरोना के इस संकटकाल में भारतीय रेलवे ने अपनी कमाई का नया तरीका ढूढने में लगा हुआ है. आपको बता दें कि जिसके तहत अब लोगों को नई सहूलियतें मिलने जा रही हैं. इस फॉर्मूले के लोग अब अपनी जरूरत के मुताबिक मालगाड़ी बुक कर सकेंगे. नए फॉर्मूले के तहत अगर आपको आधा वैगन या डिब्बा बुक करना हो तो ये भी संभव हो सकेगा.

indian_railways08

गौरतलब है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि माल ढुलाई की कमाई बढ़ाने के लिए पूरा स्ट्रक्चर फ्लैक्सिबल बनाया जाए. ऐसे में बहुत जल्द कस्टमर अपनी जरूरत के हिसाब से यानी पूरी एक मालगाड़ी न बुक करके एक-एक वैगन या फिर आधा वैगन तक बुक कर सकते हैं.

किसको होगा फायदा

– नए फार्मूले से रेलवे को नए केटेगरी के कस्टमर मिलने की बड़ी उम्मीद है. जिससे आने वाले वक्त में रेलवे की कमाई भी बढ़ेगी –
– अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेयर रेलवे का रुख कर सकते हैं.
– मारुति, बजाज जैसे दिग्गज ऑटो कंपनियां रेलवे को ऑटो, कार या बाइक शिपमेंट के लिए अपना सकती हैं.
– लुधियाना, यूपी के टेक्सटाइल उद्योग को भी फ्रेट मूवमेंट से फायदा मिलेगा.
– कंस्ट्रक्शन मटेरियल्स को शॉर्ट डिस्टेंस में ट्रांसपोर्टेशन के लिए रेलवे किफायती होगा

Related News