रेलवे ने दिवाली-छठ से पहले जनता को दिया तगड़ा झटका, कैंसिल हुईं ये रेलगाड़ियां

img

त्योहारों से पहले रेलवे ने जनता को एक बहुत करारा झटका दे डाला है। दरअसल रेलवे ने कई रेलगाड़ियों को कैंसिल करने का फैसला ले लिया है। आप सभी को बता दें कि रेलवे ने इन रेलगाड़ियों को अस्थाई रूप से कैंसिल किया है। मगर इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने झारखंड से गुजरने वाली या फिर झारखंड के अन्‍य स्‍टेशनों-टर्मिनलों पर टर्मिनेट होने वाली कुछ रेलगाड़ियों को अस्‍थाई तौर पर कैंसिल किया है।

कैंसिल की गई ट्रेनें की सूची

  • रेलगाड़ी संख्या 03026: भोपाल-हावड़ा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 3 नवम्बर को रद्द रहेगी।
  • रेलगाड़ी संख्या 03025: हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल 1 नवम्बर को रद्द रहेगी।
  • रेलगाड़ी संख्या 09608: मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल 1 नवम्बर को रद्द रहेगी।
  • रेलगाड़ी संख्या 09607: कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल 28 अक्‍टूबर को को रद्द रहेगी।
  • रेलगाड़ी संख्या 02365: भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 30 अक्‍टूबर को रद्द रहेगी।
  • रेलगाड़ी संख्या 02366: सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 2 नवम्बर को रद्द रहेगी।
  • रेलगाड़ी संख्या 02373: सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन 31 अक्‍टूबर को रद्द रहेगी।
  • रेलगाड़ी संख्या 02374: हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल 1 नवम्बर को रद्द रहेगी।
  • रेलगाड़ी संख्या 03349: सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस स्पेशल 30 अक्‍टूबर से 2 नवम्बर तक सिंगरौली के बदले चौपन से चलेगी।
  • रेलगाड़ी संख्या 03350: पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल 29 अक्‍टूबर से 1 नवम्बर तक सिंगरौली के बदले चौपन तक ही जाएगी।
Related News