रेलवे ने दी बड़ी राहत, अब इन रेलगाड़ियों में जनरल टिकट से कर सकेंगे यात्रा

img

रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, वेस्ट मध्य रेलवे भोपाल मण्डल की पांच रेलगाड़ियों में जनरल टिकट की सुविधा को शुरू करने जा रहा है। रेलवे के इस निर्णय से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।Indian Railways

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 5 दिसंबर 2021 जनरल टिकट की सुविधा भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में मिलने लग जाएगी। रेल यात्री अनारक्षित टिकट लेकर अब इन रेलगाड़ियों में पूर्व की तरह यात्रा कर सकेंगे।

रेलवे ने संत हिरदारम नगर, इटारसी, रानी कमलापति और बीना स्टेशन समेत अन्य स्टेशन से गुजरने वाली 20 मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के लिए सामान्य टिकट की बिक्री जल्द शुरू करने की रणनीति बनाई है। ज्ञात हो कि कोविड-19 आपदा की वजह से रेलवे ने सामान्य टिकट काउंटर को बंद कर दिए थे और अब पहले की तरह इन टिकट काउंटर को शुरू किया जा रहा है।

शुरू हुई जनरल टिकट की सुविधा

रेलगाड़ी नंबर 19324 भोपाल-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस के 5 जनरल क्लास और दो स्लीपर कोच को अनारक्षित कोच निर्धारित किया है, रेलगाड़ी नंबर 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस के 5 जनरल क्लास और दो स्लीपर कोच को अनारक्षित कोच तय किया गया है।

रेलगाड़ी नंबर 22163 भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस के एक जनरल क्लास और दो स्लीपर कोच को अनारक्षित कोच (unreserved coach) निर्धारित किया गया है। रेलगाड़ी नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के दो जनरल क्लास और दो स्लीपर कोच को अनारक्षित कोच तय किया गया है। रेलगाड़ी नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस के दो जनरल क्लास और दो स्लीपर कोच को अनारक्षित कोच तय किया गया है।

Related News