रेलवे इस तारीख के बीच चलाएगा 4 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, रेल मंत्री पीयूष गोयल का ऐलान

img

नई दिल्ली, 3 सितंबर । रेलवे बिहार के बाद अब राजस्थान में भी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन्स), राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) और नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) परीक्षा के उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 4 से 15 सितंबर के बीच 4 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाएगा।

private train

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छात्र हित के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने राजस्थान में जेईई-मेन्स, नीट, एनडीए व अन्य परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों की सुविधा के लिए 4 से 15 सितम्बर के बीच 4 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उदयपुर जयपुर उदयपुर प्रतिदिन परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी 4 सितंबर से 15 सितंबर के बीच उदयपुर से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर दोपहर में 1:35 पर जयपुर पहुंचेगी इसी प्रकार वापसी में यह रेलगाड़ी दोपहर 2:00 बजे जयपुर से रवाना होकर शाम को 9:35 पर उदयपुर पहुंचेगी।

यह रेलगाड़ी पूरी करें आरक्षित रहेगी इन ट्रेनों में चलने वाले परीक्षार्थियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकोल ओं का पालन करना जैसे मास्क पहनना सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजेशन नियमों का पालन करना होगा।   उन्होंने बताया कि जयपुर बीकानेर प्रतिदिन परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी 4 से 15 सितंबर के बीच शाम को 5 बजे जयपुर से रवाना होकर शाम को 9:20 पर बीकानेर पहुंचेगी वापसी में यह रेलगाड़ी बीकानेर से शाम को 6:00 बजे रवाना होकर 12:20 पर जयपुर पहुंचेगी।

उल्लेखनीय है कि रेलवे ने इससे पहले बिहार मेंजेईई-मेन्स), नीट और एनडीए परीक्षा के उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी। वहीं मुम्बई में नीट और जेईई के अभ्यर्थियों को परीक्षा वाले दिन मुंबई लोकल ट्रेन से यात्रा की इजाजत देने की घोषणा कर चुका है।

Related News