Rain Alert: इन राज्यों में आज जमकर बरसेंगे मेघ, जानें यूपी-बिहार समेत अपने शहर का हाल

img

नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि शनिवार से पश्चिमी तट और मध्य भारत में व्यापक स्तर पर बारिश होने के आसार है। आईएमडी के अनुसार मानसून ट्रफ एक लंबा और कम दबाव के क्षेत्र के साथ दक्षिण की तरफ शिफ्ट होने की उम्मीद है। बता दें कि ट्रफ एक लंबा कम दबाव वाला क्षेत्र है जहां अधिकांश नमी केंद्रित होती है।

मानसून के सीजन में आमतौर पर ये मध्य पाकिस्तान से ओडिशा तक फैला होता है। साथ ही भारत-गंगा के मैदान (IGP) क्षेत्र को भी प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि जुलाई के लिए ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में बनी हुई है। इसकी वजह से ही मध्य भारत में तीव्र बारिश और बाढ़ आई है। वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत गंगा के किनारे स्थित राज्यों में बारिश में अभी भी 40 फीसदी से अधिक की कमी दर्ज की गई है।

मालूम हो कि जून के महीने में वर्षा में 8 फीसदी की कमी रिकॉर्ड की गई जबकि जुलाई में अब तक 10 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, इसकी वजह se बड़े पैमाने पर कृषि का काम संभव नहीं हो सका है। बता दें कि शुक्रवार तक गंगीय पश्चिम बंगाल में 50 फीसदी, झारखंड में 51 फीसदी, बिहार में 45 फीसदी, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 61 फीसदी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 52 फीसदी वर्षा की कमी दर्ज की गई।

मात्र दो घंटे में पूरा होगा देहरादून से चंडीगढ़ तक का सफर,70 किमी कम हो जाएगी दूरी

Related News