घर में लेकर रख लें महत्वपूर्ण चीजें, इन जगहों पर 15 व 16 जून को भारी बारिश का अलर्ट

img

तिरुवनंतपुरम॥ भारत में बरसात ने दस्तक दे दी है। अगले कुछ दिनों में केरल सहित पांच प्रदेशों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश को लेकर केरल के कई इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

भारत मौसम महकमे (आईएमडी) ने सोमवार को कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में बारिश के लिए 15 एवं 16 जून का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, अलापुझा, एर्नाकुलम और त्रिशूर में बारिश को लेकर 15 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। केरल के अलावा तेलंगाना, गोवा और कर्नाटक में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

आपको बता दें कि मौसम महकमे ने पूर्वानुमान में उत्तराखंड के कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है जबकि नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। कुमाऊं मंडल में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी तथा तेज बौछार पड़ेगी।

 

Related News