Durga Puja का मजा खराब कर सकती है बारिश, UP-उत्तराखंड में अलर्ट, दिल्ली में भी बदलेगा मौसम का मिजाज

img

नई दिल्ली। दुर्गा पूजा (Durga Puja), दशहरा से लेकर पूरे त्योहारी सीजन को लेकर देश भर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जगह-जगह पंडाल सजे हैं। माता के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ भी जुट रही है। बाजार भी गुलजार हैं, लेकिन इस त्योहारी सीजन में बारिश परेशानी खड़ी कर सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में अगले 72 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है। आशंका है कि बारिश दुर्गा पूजा के जश्न में खलल डाल देगी।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बनने वाली प्रणाली के मद्देनजर, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में 4 अक्तूबर तक बारिश होती रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों की मनाएं तो चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की उत्तरपूर्वी खाड़ी के ऊपर बना हुआ है और समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है। यह प्रणाली आने वाले तीन दिनों तक सक्रिय रहेगी जिससे पूरे दक्षिण बंगाल में रुक-रुक कर बारिश भी होती रहेगी। मौसम विभाग ने इस अवधि के दौरान दक्षिण बंगाल के अधिकांश इलाकों में मध्यम बारिश, पुरबा और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना और बीरभूम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। (Durga Puja)

आईएमडी ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड वासियों को भी आने वाले दिनों में भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। इन दोनों राज्यों में भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार मध्य और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में मंगलवार से भारी बारिश आरंभ हो सकती है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 06 अक्तूबर से अगले 2-3 दिनों के लिए भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कुछ राज्यों में चार अक्तूबर से मौसम करवट लेगा और दिल्ली-एनसीआर में बारिश होगी। (Durga Puja)

Bhadohi Fire: दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग में 64 लोग झुलसे, पांच की मौत

Greater Noida Police ने पेश की अनूठी मिशाल, अपहरण के 10 घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल परिजनों तक पहुँचाया, 50 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा

Related News