इस राज्य में बारिश ने बिगाड़े हालात, एनडीआरएफ की संभालना पड़ा मोर्चा

img

देहरादून। इन दिनों देश के कई हिस्सों में बारिश का जबरदस्त कहर बरप रहा है। जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। देहरादून में संतला देवी मंदिर के पाास खाबड़वाला में अतिवृष्टि से 40 से अधिक घरों में मलबा भर गया। जान बचाने के लिए लोगों को घरों से बाहर निकल कर अन्य स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है। उधर, हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ को मोर्चा संभाला पड़ा है।

barisha

किशननगर, विजय कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी में घरों में बारिश का पानी घुस गया। जैंतनवाला से आगे खाबड़वाला में भारी बारिश की सूचना पर मंत्री गणेश जोशी अफसरों के साथ हालात का जायजा लेने पहुंचे। यहां राहत और बचाव दल ने काम शुरू कर दिया है। जोशी ने बताया कि खाबड़वाला में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। गांव के अधिकतर घरों में मलबा घुस गया है और आवागमन बाधित हो गया है।

एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि शहर से करीब 15 किमी दूर संतला देवी मंदिर के पास बादल फटने जैसे हालात हो गए। उधर, भारी बारिश के कारण विजय कॉलोनी में पथरिया पीर समेत कई क्षेत्रों में नुकसान हुआ। मंत्री ने फोन पर अफसरों को निर्देशित किया कि तत्काल बाढ़ सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता से किया जाए। उधर, सिद्धार्थ विहार कंडोली में पानी भर गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक राजकुमार ने भी रात को प्रभावित इलाकों का मुआयना किया।

नैनीताल में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण वीरभट्टी पुल के पास मंगलवार दोपहर दोबारा भूस्खलन हो गया था। अल्मोड़ा की ओर जाने वाले भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर बल्दियाखान के पास भी सड़क पर रुक-रुक कर मलबा गिर रहा है। सड़क बंद होने की वजह से जगह-जगह गाड़ियां फंस गई हैं। वीरभट्टी पुल के ठीक ऊपर हो रहे भूस्खलन के कारण यहां निर्माणाधीन नए पुल पर खतरा मंडरा रहा है।

Related News